PM Modi अमेरिकी दौरे पर रवाना, संयुक्त राष्ट्र महासभा को करेंगें संबोधित

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा आज से शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11:00 बजे अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी उनके इस दौरे पर साथ रहेंगे। पीएम के अमेरिकी दौरे के दौरान उनका संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन भी प्रस्तावित है।

अपनी अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ 24 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे। इस द्विपक्षीय बैठक में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद रहेंगीं। आपको बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पिछले 8 महीनों में दो बार वर्चुअल मीटिंग हो चुकी है। यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन आमने-सामने मुख़ातिब होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की अंतिम बड़ी विदेश यात्रा वर्ष 2019 नवंबर में हुई थी इस यात्रा में ब्राजील गए थे। हालांकि इस वर्ष मार्च में वे बांग्लादेश के एक छोटे दौरे पर थे जब बांग्लादेश, बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का स्वर्ण जयंती समारोह मना रहा था।

उम्मीद की जा रही है कि 24 सितंबर को दोनों वैश्विक नेताओं की बैठक में द्विपक्षीय व्यापार, सुरक्षा और अफगानिस्तान के हालातों पर चर्चा हो सकती है। क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म और कट्टरता जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।

पीएम मोदी 22 सितंबर को अमेरिका के लिए रवाना होंगे और वह 23 सितंबर को अमेरिका पहुंचेंगे। 23 सितंबर को ही वे ऑस्ट्रेलिया और जापान के राष्ट्राध्यक्षों से से मुलाकात करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात 24 सितंबर को होगी। 24 सितंबर को ही क्वाड समूह के देशों की बैठक भी होगी। 25 सितंबर को पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे इसके पश्चात 26 सितंबर को प्रधानमंत्री की स्वदेश वापसी होगी।