उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में आज यानी रविवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के पंचायत भवन में पिछड़ा वर्ग के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन का उद्घाटन किया और वहां अपने संबोधन में पूर्ववर्ती सरकारों की कमियों को गिनाते हुए निशाना साधा। CM Yogi Attacks Opposition Parties

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 में नारा आया था, ‘सबका साथ, सबका विकास।’ लेकिन इसके पहले जिन लोगों ने देश पर या राज्य में शासन किया उनका नारा होता था, ‘सबका सा,थ लेकिन उनके परिवार का विकास।’ उन लोगों को अपने परिवार के विकास के अलावा राष्ट्र और समाज तथा लोगों के प्रति कोई चिंता नहीं थी।
यह भी पढ़ें: विजय का पर्व ‘दशहरा’ और संघ का प्रादुर्भाव
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पर्व और त्यौहार आते थे, या जब कमाई करनी होती थी, जब आस्था का सम्मान करना होता था, तब प्रदेश में कर्फ्यू लग जाते थे, दंगे होते थे। पिछली सरकारों की फितरत दंगों में थी। वे दंगों को आगे बढ़ाने का काम करते थे। उन्होंने अपनी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि 4.5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि सबको आवास मिले, सबको बिजली मिले। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 7 वर्षों से इसी दिशा में काम किया है। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 42 लाख आवास बनाए जा रहे हैं। जिन लोगों के घर में शौचालय नहीं था, उनके लिए शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में अब तक दो करोड़ 60 लाख शौचालय बनाए जा चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अब सामुदायिक शौचालय बनाने का काम हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि पहले बहुसंख्यक समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जाता था लेकिन उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के पिछले साढे 4 वर्ष में एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ दंगाइयों को पता है अगर वेदंगा करेंगे तो उनकी अगली 7 पीढ़ियों को पट्टा लिखकर जाना है जो उसकी भरपाई करेंगे।
राईट इंडियन्स से फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.